Category

Home Contact us Today's Deal Cash On Delivery

Amdavadshop.com

Amdavadshop.com

Narendra modi in jammu kashmir

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का 'मिशन 185' आज से
शुरू हो रहा है. इसके तहत मोदी सबसे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारत
विजय रैली को संबोधित करेंगे. माता वैष्‍णो देवी के दर्शन कर मोदी कठुआ में
रैली स्‍थल पर मंच पर पहुंच गए हैं. मंच से मोदी ने कहा कि मैं आपको सर
झुकाकर नमन करता हूं. आपका यह प्‍यार मुझे बहुत शक्ति देगा.

मोदी ने कहा कि आज मैंने माता वैष्‍णो देवी के दरबार में जाकर सर झुकाया.
आतंकियों ने सिर्फ इंसानों को ही नहीं मारा उन्‍होंने कश्‍मीरियत पर हमला
किया, इंसानियत पर हमला किया. मोदी ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में हवा का
रुख हमारी तरफ है. देश की एकता अखंडता के लिए जहां शहादत होती है, मैं उस
धरती पर आया हूं. इस रैली का नाम है भारत विजय रैली. जब हम भारत विजय रैली
कहते हैं तो इसका मतलब यह हुआ है बेरोजगारी पर विजय हो, हर मुश्किल पर विजय
हो.

मोदी ने कहा कि हमें शांति चाहिए, सद्भाव चाहिए क्‍योंकि हमें आगे बढ़ना
है. मुझे बताइए वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दिलाकर आपको क्‍या मिला.
सेक्‍यूलरिज्‍म के खोखले वादे किए जाते हैं. कठुआ के हीरानगर में रैली में
मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं महंगाई मिटाओ, रोजगार दो तो वो कहते हैं
सेक्‍यूलरिज्‍म पर बात करो. यूपीए सरकार के कार्यकाल में जवानों के सर काटे
जा रहे हैं.

मोदी ने कहा कि जय जवान, जय किसान नारे का क्‍या हुआ. अब कांग्रेस कहती है मर जवान, मर किसान. यह कांग्रेस का नया नारा हो गया है. बांग्‍लादेश से आए लोगों को तो नागरिकता मिल गई, लेकिन पाक से चार दशक से आए लोगों को नागरिकता नहीं मिली. आखिर सरकार ने पाक से आए लोगों को नागरिकता क्‍यों नहीं दी. मोदी ने कहा कि AK 47, एके एंटनी और एके 49 केजरीवाल ने कश्‍मीर पाकिस्‍तान को दे दिया. इनकी वेबसाइट में कश्‍मीर पाक के हवाले कर दिया गया है. ये सब पाक के एजेंट हैं.

भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूर हीरानगर में होने वाली इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोदी सबसे पहले माता वैष्णोदेवी के दर्शन करेंगे. वो उधमपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए सांझी छत स्थित हेलिपैड पर उतरे. वहां से घोड़े के जरिए वो माता के दरबार तक गए.
वैष्णों देवी के रास्ते में स्वयं मोदी ने एक तस्वीर ट्वीट किया और लिखा ‘जय माता दी.’

माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद वो कड़ी सुरक्षा के बीच हीरानगर में रैली को संबोधित करेंगे. रैली स्थल हॉकी स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं. आईजी राजेश कुमार का कहना है, 'हम सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाएंगे. सभी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.'

इसके बाद मोदी आज ही यूपी के बुलंदशहर और फिर दिल्ली में रैली करेंगे. मोदी देशभर में 295 लोकसभा क्षेत्रों में 185 रैलियों को संबोधित करेंगे. भारत विजय रैली के जरिये बीजेपी वोटरों से सीधे जुड़ने की कोशिश में जुटी है.

No comments:

Post a Comment